मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। रेल यात्रियों के लिए आने वाले दिन सुखद होंगे। आरामदायक व कम समय में पहुंचने वाली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस इज्जतनगर से चंडीगढ़ के बीच चलाने की योजना है। नई प्रस्तावित वंदे भारत मुरादाबाद होकर सहारनपुर,अंबाला जाएगी। मुरादाबाद मंडल में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हैं। देहरादून से लखनऊ, आनंद विहार के अलावा मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत चल रही है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को रेलवे विस्तार दे रहा है। यह ट्रेन अब अयोध्या धाम होकर वाराणसी जाएगी। 27 अगस्त से मेरठ से वाराणसी के बीच वंदे भारत का संचालन शुरू हो जाएगा। इस बीच बरेली इज्जतनगर से चंडीगढ़ के लिए नई वंदे भारत चलाने की तैयारी हो रही है। ट्रेन की टाइमिंग को लेकर रेलवे ने खुलासा नहीं किया। पर ट्रेन का रूट निर्धारत हो चुका है। इज्जतनगर से चलकर लालकुंआ,...