कन्नौज, नवम्बर 14 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत व्यक्तिगत इज्जतघर रेट्रोफिटिंग कार्यों की धीमी गति एक बार फिर प्रशासन की नजरों में आ गई है। जिले में अक्टूबर तक अपेक्षित प्रगति न होने पर मिशन कार्यालय ने जिला पंचायत राज अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके बाद की गई आंतरिक समीक्षा में छह विकास खंडों की प्रगति सबसे कमजोर पाई गई, जिसके चलते डीपीआरओ ने संबंधित एडीओ पंचायतों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया। 6 अक्तूबर को हुई समीक्षा में पाया गया कि जिले की रेट्रोफिटिंग प्रगति प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में सबसे पीछे है। व्यक्तिगत शौचालयों की मरम्मत को मिशन का महत्वपूर्ण घटक माना जाता है, ऐसे में शासन स्तर पर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में छिबरामऊ के एडीओ पं...