बोकारो, दिसम्बर 9 -- बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ईजरी नदी किनारे उस समय हड़कंप मच गया। जब स्थानीय ग्रामीणों ने नदी के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा। सुबह रोज की तरह शौच के लिए नदी किनारे पहुंचे शंकर रवानी ने सबसे पहले शव को देखा। शव की हालत संदिग्ध थी और आसपास कोई पहचान संबंधी वस्तु नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पिंडराजोड़ा थाना को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक रंजन दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और अज्ञात शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके से आवश्यक सबूत एकत्र किए और प्रथम दृष्ट्या जांच की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत होती है, परंतु उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्रारंभिक...