समस्तीपुर, अप्रैल 15 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर थाना के इजराहा चौर में एक युवक का शव मिला। मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों की नजर शव पर पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना गांव में दी। इसके बाद लोगों का हुजूम चौर में उमड़ पड़ा। शव की पहचान परसा पंचायत अंतर्गत बोरज गांव के वार्ड 10 निवासी स्व. राजकुमार झा के पुत्र संतोष झा(45) के रूप में हुई। शव इजराहा चौर में दो बिजली पोल के नीचे था। लोगों ने बताया कि संतोष बिजली मिस्त्री का काम करता था। घटनास्थल की कुछ ही दुरी पर उसकी बाइक और बिजली पोल पर चढ़ने वाला चप्पल भी झोला में रखा हुआ था। परिवार के लोगों को आशंका है कि संतोष की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए पोल के नीचे फेंक दिया गया है। परिवार वालों ने बताया कि बीती रात 8 बजे के आसपास संतोष के मोबाइल पर किसी व्यक्ति के द्वारा फोन किया गया। उन्होने पत्नी को बिजल...