बेगुसराय, जून 18 -- छौड़ाही। थाना क्षेत्र की सावंत पंचायत अंतर्गत इजराहा गांव में बुधवार की सुबह सर्पदंश से एक नौ वर्षीया बच्ची के मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इजराहा गांव निवासी ब्रह्मदेव महतो की नौ वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी शौच के लिए जाने के क्रम में सर्प ने उसे डस लिया। सूचना पर परिजनों द्वारा ईलाज के लिए पीएचसी छौड़ाही लाया गया। वहां स्थिति गंभीर होते देख डाक्टरों ने सदर हास्पिटल बेगूसराय भेज दिया जहाँ ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...