रॉयटर्स, जून 24 -- ईरान और इजरायल के बीच चल रही भीषण जंग पर सीजफायर लागू हो गया है। ऐसा दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किया गया। उन्होंने खुद को क्रेडिट देते हुए कहा कि दोनों देश युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। हालांकि इजरायल अभी भी ईरान पर युद्ध भड़काने का आरोप लगा रहा है। इस बीच ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि ईरान इजरायल और अमेरिका के खिलाफ युद्ध में रूस के कदम को लेकर गुस्से में है। इजरायली और अमेरिकी हमलों के बीच रूस ने अब तक जितना साथ दिया, उससे तेहरान खुश नहीं है। वहीं पुतिन ने भी अब अपना गुस्सा जाहिर किया है। ईरान पर अमेरिकी और इजरायली हमलों को लेकर रूस की प्रतिक्रिया पर अब विवाद खड़ा हो गया है। क्रेमलिन की ओर से मंगलवार को सफाई दी गई कि रूस ने ईरान का समर्थन किया है और अमेरिका-इजरायल हमलों की कड़ी निंदा की है। लेकिन ईरानी ...