नई दिल्ली, जून 16 -- इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकाने तबाह किए तो ईरान भी ताबड़तोड़ हमले करने लगा। इजरायल में भी ईरानी हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। इसी बीच ईरान ने इस युद्ध में पाकिस्तान का भी नाम खींच लिया है। ईरान ने कहा कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया तो तुरंत पाकिस्तान इसका जवाब देगा और परमाणु बम दाग देगा। पाकिस्तान ईरान के इस दावे के बाद घबरा गया और तुरंत किनारा कर लिया। पाकिस्तान ने ईरानी दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस्लामाबाद की तरफ से परमाणु हमले की कोई बात ही नहीं कही गई है। पाकिस्तान ने ईरान का समर्थन जताया है और इजरायली हमले की निंदा की है। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध से पाकिस्तान पहले ही परेशान हो गया है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने लगी है...