नई दिल्ली, अगस्त 22 -- यूरोप और एशिया में फैले तुर्किए ने इजरायल के खिलाफ एक नया मोर्चा खोल दिया है। इजरायल का मुखर विरोधी तुर्किए ने अपने बंदरगाहों पर आने वाले जहाजों को ऐसे शपथ पत्र मांगने शुरू कर दिए हैं, जिसमें उन्हें बताना होगा कि वह इजरायल से जुड़े हुए हैं या नहीं। या फिर कहीं वह इजरायल जाने वाला कोई खतरनाक सैन्य सामान तो नहीं ले जा रहे हैं। अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दो शिपिंग सूत्रों ने बताया कि इस फैसले पर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। बल्कि तुर्किए के बंदरगाह प्रमुख ने मौखिक तौर पर एजेंटों को ऐसे लिखित आश्वासन जारी करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश पूरे तुर्किए के सभी बंदरगाहों के लिए लागू है। जानकारी के मुताबिक जहाजों को मिले गारंटी पत्र में इस बात का उल्लेख होना चाहिए कि जहाज का मालिक, मैनेजर या संचालक कोई भी...