नई दिल्ली, जनवरी 15 -- भारत ने इजरायल में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें सतर्क रहने और सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है। इस सलाह में मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों से इजरायल की गैर-जरूरी यात्राओं से बचने का भी आग्रह किया गया है, साथ ही स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें। विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, इस समय इजरायल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों तथा होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है। एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को इज़राइल की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सल...