नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- इजरायल में एक अभूतपूर्व राजनयिक घटनाक्रम में सामने आया है। इजराइल ने दो ब्रिटिश महिला सांसदों को देश में प्रवेश करने से न सिर्फ रोक दिया, बल्कि उन्हें हिरासत में भी ले लिया। यह घटना तब सामने आया जब ये सांसद गाजा संघर्ष पर नजर रखने के उद्देश्य से एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के तहत वहां पहुंचीं। इस घटना पर ब्रिटेन में बवाल मच गया है। ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लाम्मी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद अब्तिसम मोहम्मद (शेफील्ड सेंट्रल सांसद) और युआन यांग (अर्ली एंड वुडली सांसद) को इजरायली अधिकारियों ने देश में प्रवेश से रोक दिया और हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद वापस उनके देश भेज दिया।इजरायल के क्या आरोप इजरायल की जनसंख्या एवं आव्रजन प्राधिकरण ने आरोप लगाया कि दोनों सांसद "इज़रायल और यहां की ज...