इस्लामाबाद, जुलाई 3 -- इजरायल के साथ यूएई, बहरीन, सूडान और मोरक्को जैसे इस्लामिक देशों ने अपने रिश्ते सुधारे हैं। अब्राहम अकॉर्ड के तहत ये देश इजरायल के साथ आए हैं। इसके अलावा सीरिया और इजरायल ने दशकों बाद पहली बार द्विपक्षीय वार्ता की है। तब से ही कयास लग रहे हैं कि सीरिया अब इजरायल के साथ रिश्ते सुधारने के लिए अब्राहम अकॉर्ड में शामिल हो सकता है। ऐसा हुआ तो फिर सीरिया और इजरायल के 77 साल बाद रिश्ते सुधर सकते हैं। दोनों के बीच बीचे 77 सालों से जंग जैसे हालात हैं। अब उनकी द्विपक्षीय मीटिंग की काफी चर्चाएं हैं। यही नहीं दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान को लेकर भी ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि वह अब्राहम अकॉर्ड में आ सकता है। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब इस बारे में सवाल पूछा गया को उन्होंने कोई स्पष्ट नहीं जवाब दिया। उ...