नई दिल्ली, जून 6 -- ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर चल रही बातचीत के बीच ईरान ने चीन के साथ बैलिस्टिक मिसाइलों पर बड़ी डील की है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने अपनी सैन्य क्षमताओं के पुनर्निर्माण की कोशिश के तहत चीन को हजारों टन बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री की आपूर्ति करने का ऑर्डर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने जिस मात्रा में मिसाइल सामग्री का ऑर्डर दिया है, अगर उसकी आपूर्ति हो जाती है तो उससे 800 बैलिस्टिक मिसाइल तैयार हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले कुछ महीनों में चीन ईरान को इस खेप की आपूर्ति करने वाला है। इस ऑर्डर में अमोनियम परक्लोरेट (Ammonium Perchlorate) शामिल है, जो बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ठोस ईंधन का एक प्रमुख घटक है। सूत्रों...