नई दिल्ली, जून 16 -- Israel Iran war Satellite Images: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध की आंच अब केवल सीमा तक सीमित नहीं है, यह युद्ध आकाश में उड़ते उपग्रहों और खुफिया विश्लेषणों तक जा पहुंचा है। ताज़ा खुलासों में सामने आया है कि इज़रायल ने पिछले तीन दिनों में ईरान की सैन्य और परमाणु ताक़त को सात बड़े ज़ख्म दिए हैं। ये हमले न केवल रणनीतिक हैं, बल्कि ईरान की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की जड़ों तक पहुंचे हैं। तो कहां-कहां और कितना नुकसान हुआ है? आइए एक-एक करके समझते हैं। अमेरिकी कंपनियों Maxar, Umbra Space और Planet Labs द्वारा जारी सैटेलाइट चित्रों ने दुनिया को दिखाया कि इजरायल की स्ट्राइक ने ईरान को कितनी गहराई तक वार किया है।तबरीज के पास मिसाइल अड्डा उत्तर-पश्चिम ईरान के तबरीज़ शहर के पास स्थित मिसाइल परिसर पर जबरदस्त हमला हुआ। उपग्रह से ...