नई दिल्ली, जून 21 -- ईरान ने भारत और अन्य मित्र देशों से इजरायल के सैन्य हमलों की निंदा करने की अपील की है। उसने इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है, और क्षेत्रीय तेल आपूर्ति पर संभावित खतरे की आशंका बढ़ रही है। ईरानी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद हुसैनी ने यह भी आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे ईरान के हितों को नुकसान पहुंचे। पाकिस्तान पर उनकी प्रतिक्रिया तब आई जब प्रेसवार्ता में उनसे पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की बुधवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बैठक के बारे में पूछा गया। ऐसी अटकलें हैं कि वाशिंगटन तेहरान पर हमला करने का फैसला करने की स्थिति में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों का इस्...