नई दिल्ली, जुलाई 14 -- इजरायल ने गाजा में एक बार फिर धरती और आसमान से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। 24 घंटे के अंदर ही इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के कई इलाकों में 100 से ज्यादा हवाई हमले किए। इजरायल का दावा है कि वह हमास के सभी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में जुटा है। इजरायली सेना का कहना है कि उत्तरी गाजा में वह जमीनी ऑपरेशन भी चला रही है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने शुजाया और जीतून इलाकों को लगभग तबाह कर दिया है। इसके अलावा बेइत हनून और जबालिया में भी सेना ऑपरेशन चला रही है। रविवार को सेंट्रल गाजा के एक शरणार्थी शिविर के पास हुए इजरायली हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर बच्चे थे। जानकारी के मुताबिक बच्चे टैंकर से पानी लेने गए थे। इसी दौरान इजरायली मिसाइल आकर गिरी और उनकी जान चली गई।इजरायल ने मानी गलती बच्चों पर हुए इस हम...