नई दिल्ली, जुलाई 12 -- इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर किए गए हवाई हमलों में कम से कम 52 लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक राशन वितरण स्थलों पर जाते समय लोगों पर गोलियां बरसा दी गईं। फलस्तीनी अस्पताल के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में शुक्रवार देर रात से शुरू हुए इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। नासिर अस्पताल के मुताबिक, एक पेट्रोल पंप के निकट हुए हमलों में चार अन्य लोग मारे गए, तथा दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इजराइली हवाई हमलों में 15 अन्य लोग मारे गए। इजराइली सेना ने एसोसिएटेड प्रेस द्वारा नागरिकों की मौत के बारे में मांगी गई जानकारी के बारे में तत्काल टिप्पणी नहीं ...