नई दिल्ली, जून 13 -- इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। खबर है कि इजरायली वायुसेना ने राजधानी तेहरान में कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि स्ट्राइक किन स्थानों पर की गई है। इधर, अमेरिका के अधिकारियों ने साफ किया है कि इस हमले में अमेरिका का कोई हाथ नहीं है। खास बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आशंका जताई थी इजरायल, ईरान पर हमला कर सकता है। एक्सियोस के अनुसार, गुरुवार को इजरायल की वायु सेना ने दर्जनों स्ट्राइक की है, जिसमें ईरान की मिसाइल और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया है। गुरुवार रात को ही पूरे इजरायल में सायरन बजा। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्स ने पूरे देश में स्पेशल स्टेट ऑफ इमरजेंसी लागू कर दी है।ट्रंप ने जताई थी आशंका अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि ईरान के परम...