नई दिल्ली, जून 13 -- इजरायल ने ईरान की सेना के कई टॉप ऑफिसर्स को मार गिराने का दावा किया है। इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने शुक्रवार को घोषणा की कि इजरायल रक्षा बल (IDF) के ऑपरेशन राइजिंग लायन में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कई सीनियर वायुसेना अधिकारी मारे गए। मृतकों में ईरान के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी मेजर जनरल होसैन सलामी, आईआरजीसी के प्रमुख मोहम्मद बघेरी और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख अली शमखानी शामिल हैं। इनकी मौत ने ईरान के सैन्य ढांचे को गहरा झटका दिया है और इस्लामिक गणराज्य की इजरायल के हमलों का जवाब देने की क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। यह भी पढ़ें- ईरान की जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच ऐक्शन में US, पश्चिम एशिया भेजे युद्धपोत यह भी पढ़ें- हमारा शानदार साझेदार है पाकिस्तान, US जनरल का खुला समर्थन; भ...