वॉशिंगटन, जून 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में अहम फैसला लिया था। उनके आदेश के बाद अमेरिकी सेना ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर ही हमला बोल दिया था। इसके बाद ही दोनों देशों में सीजफायर की पटकथा लिखी जा सकी और फिलहाल जंग थम गई है। अब डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि इजरायल को तो जंग से बचा लिया, अब वह बीबी यानी बेंजामिन नेतन्याहू को बचाएंगे। बेंजामिन नेतन्याहू को Bibi कहकर भी बुलाया जाता रहा है। दरअसल मामला एक करप्शन के मुकदमे का है, जिसमें बेंजामिन नेतन्याहू घिरे हुए हैं और ट्रायल का सामना कर रहे हैं। ट्रंप ने उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे को साजिश बताया और कहा कि एक वारटाइम टॉप लीडर को फंसाया जा रहा है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'नेतन्याहू के खिलाफ ट्रायल तुरंत कैंसल होना चाहिए या फिर उन्हें माफी ही दे द...