नई दिल्ली, जनवरी 23 -- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मुल्क में ही विरोध के बावजूद गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल हो गए। उन्होंने दावोस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने हस्ताक्षर किए। खास बात है कि इजरायल इस बात से खफा हो सकता है। इजरायल ने पहले ही साफ कर दिया था कि गाजा से जुड़े किसी भी फोर्स में पाकिस्तान की मौजूदगी को लेकर वह तैयार नहीं है। पाकिस्तान को ट्रंप से बोर्ड में शामिल होने का निमंत्रण मिला था, जिसे उसने स्वीकार कर लिया है। शरीफ ने दावोस में आयोजित कार्यक्रम में कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के तहत इस बोर्ड की शुरुआत की है।इजरायल था पाकिस्तान के गाजा में दखल के खिलाफ एनडीटीवी से बातचीत म...