दुबई, जून 18 -- इजरायल और ईरान के बीच भीषण जंग जारी है। अब तक इजरायल के हमलों में ईरान में 585 लोग मारे गए हैं और 1,326 लोग जख्मी हुए हैं। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स ग्रुप का कहना है कि इजरायली हमलों में 239 ईरानी नागरिक मारे गए हैं, जबकि 126 सुरक्षा बलों के जवानों की मौत हुई है। बुधवार को भी सुबह से ही दोनों देशों के बीच हमले जारी हैं और ईरान ने तो अब सुपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। आमतौर पर ईरान हमलों में मरने वालों की जानकारी साझा नहीं करता है, लेकिन उसने भी सोमवार को जो डिटेल दी थी, उसके मुताबिक कुल 224 लोग तब तक मारे गए थे। इसके अलावा 1277 जख्मी हुए हैं। हालात यह हैं कि 6 दिन बाद भी ईरान और इजरायल के बीच जंग बदस्तूर जारी है और फिलहाल समझौते के भी कोई आसार नहीं हैं। ईरान ने भी इजरायल की राजधानी तेल अवीव को टारगेट क...