रामल्लाह, अगस्त 25 -- फिलिस्तीन में इजरायल ने आज बड़ा हमला किया है। गाजा में हुए इस हमले में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाया गया है। इस हमले में 4 पत्रकारों समेत कुल 14 लोग मारे गए हैं। इनमें से एक पत्रकार अल जजीरा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कतर के टीवी चैनल ने भी इसकी पुष्टि की है। नासिर अस्पताल की ओर से जारी बयान में भी इसकी जानकारी दी गई है। इसके अनुसार हमले में कुल 14 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई पत्रकार शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। मारे गए पत्रकारों में अल जजीरा का कैमरामैन मोहम्मद सलाम भी शामिल हैं। इसके अलावा रॉयटर्स के लिए काम करने वाले हुसम अल-मासरी शामिल हैं। इसके अलावा एपी से जुड़ी मरियम अबू डग्गा की भी मौत हो गई है। यही नहीं एक फ्रीलांस पत्रकार के भी मारे जाने की खबर है। गाजा के सिविल डि...