नई दिल्ली, मई 15 -- मध्य पूर्व दौरे पर निकले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया घोषणाओं ने इजरायल को चौंका दिया है। इजरायल जिन्हें अपना कट्टर दुश्मन मानता है, ट्रंप उनसे नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। ट्रंप का यह कदम इजरायल के लिए इसलिए भी हैरान कर देने वाला है, क्योंकि ट्रंप को इजरायल का 'सबसे भरोसेमंद' सहयोगी माना जाता है, वहीं अब उनके फैसलों से नेतन्याहू सरकार में बेचैनी दिख रही है।ट्रंप ने इजरायल को किनारे किया! ट्रंप ने इस बार अपने दौरे में इजरायल को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया, जो कि संकेत है कि उनका ध्यान अब अरब देशों, खासकर अमीर खाड़ी देशों-जैसे कतर के साथ आर्थिक साझेदारी पर है। इजरायल कतर पर लंबे समय से हमास को समर्थन देने का आरोप लगाता रहा है।ईरान, यमन और हमास पर नरमी दौरे से पहले ही अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत ने इजरायल को ...