इस्लामाबाद, सितम्बर 11 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कतर के अमीर से मुलाकात की और दोहा में , इजरायल की ओर से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर किए गए हालिया हमलों की निंदा करते हुए खाड़ी देश के साथ एकजुटता जताई।शरीफ ने मुस्लिम देशों से , इजरायली आक्रामकता के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह भी किया। आधिकारिक बयान के मुताबिक, एक दिवसीय यात्रा पर दोहा पहुंचे शरीफ ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ "बहुत गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण बैठक" की। बयान में शरीफ के हवाले से कहा गया है, "पश्चिम एशिया में , इजरायल की बेशर्म आक्रामकता को रोका जाना चाहिए। , इजरायल उकसावे के मद्देनजर उम्माह (वैश्विक मुस्लिम समुदाय) को अपने सदस्यों के बीच एकता की जरूरत है।" इसमें कहा गया है कि शरीफ ने दोहा में नौ सितंबर के , इजरायली हमले की पाक...