नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- लगभग दो सालों से गाजा में युद्ध लड़ रहे इजरायल ने कई मोर्चे खोल दिए हैं। वर्तमान समय में कतर के साथ उलझे नेतन्याहू ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि कतर के साथ मिलकर चीन पश्चिमी मीडिया और अमेरिका में इजरायल विरोधी अभियान चला रहा है। इजरायली पीएम ने आरोप लगाया यह दोनों देश मिलकर सोशल मीडिया के जरिए इजरायल पर हमले की योजना बना रहे हैं। इतना ही नहीं नेतन्याहू ने कहा कि इन देशों के इन गलत प्रयासों का मुकाबला इजरायल अपने तरीके से करेगा। अमेरिकी के विदेश मंत्री और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल पश्चिमी देशों में इन दो देशों के जरिए की जा रही राजनैतिक नाकेबंदी को हटाने की दिशा में काम कर रहा है। नेतन्याहू ने अमेरिका के सपोर्ट के लिए उनके प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने...