नई दिल्ली, जून 19 -- इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इजरायल ने पहले ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। इसके अलावा इजरायल ने ईरान के कई वैज्ञानिकों और सैन्य अधिकारियों को भी मार डाला। इसके बाद मुस्लिम देशों ने मिलकर इजरायल की निंदा तो की लेकिन कोई भी मजबूती से ईरान के साथ खड़ा नहीं दिख रहा है। केवल पाकिस्तान ने मुस्लिम देशों का इजरायल के खिलाफ आने का आह्वान किया है। ईरान ने यहां तक दावा कर दिया था कि अगर इजरायल परमाणु बम का इस्तेमाल करता है तो इसका जवाब उसकी तरफ से पाकिस्तान देगा। हालांकि पाकिस्तान ने तुरंत इस दावे से किनारा कर लिया। यहां तक कि उसने ईरान से जुड़ी सीमा को भी बंद कर दिया। इससे पाकिस्तान की दोहरी नीति भी सामने आ गई। यही नीति दुनिया के ज्यादातर मुस्लिम देशों की है। सऊदी अरब, कतर समेत लगभग 21 मुस्ल...