नई दिल्ली, मई 6 -- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार 6 मई को करीब 4 पर्सेंट के उछाल के साथ 1429.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस ने घोषणा की है कि उसने डिफेंस और सिविल ड्रोन मार्केट्स में संभावनाएं तलाशने के लिए इजरायल की कंपनी हेवेनड्रोन्स के साथ समझौता किया है। पारस डिफेंस ने हाल में अपने शेयर को भी बांटने का ऐलान किया है। एक महीने में 50% से ज्यादा उछल गए पारस डिफेंस के शेयरपारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले एक महीने में 50 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 919.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 मई 2025 को 1429.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। डिफेंस कंप...