नई दिल्ली, मई 23 -- भारत का डिफेंस सेक्टर काफी तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है। शुक्रवार को एक और अच्छी खबर आई है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies) ने शुक्रवार को दी जानकारी में कहा है कि उनका और इजरायल की हेवेन ड्रोन्स लिमिटेड ने ज्वाइंट वेंचर के लिए एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के तहत भारत में सब्सिडियरी कंपनी बनाई जाएगी। जिसका काम डिफेंस और सिविलिएन प्रयोग के लिए लॉजिस्टिक और कार्गो ड्रोन बनाएगी।क्या होगा कंपनी का स्ट्रक्चर? इस प्रस्तावित कंपनी का नाम Paras Heven Advanced Drones Private Limited होगा। इसे 1 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ शामिल किया जाएगा। इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी बड़ी हिस्सेदारी पारस डिफेंस के पास रहेगी। वहीं, 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हेवेन ड्रोन्स के पास रहेगी। यह भ...