नई दिल्ली, जुलाई 30 -- बीते करीब दो सालों से गाजा में हमास के खिलाफ जंग लड़े रहे इजरायल को यूरोप में विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। एक तरफ फ्रांस ने फिलिस्तीन को मान्यता देने की बात कही है तो वहीं ब्रिटेन का भी कहना है कि जब तक गाजा में जंग नहीं रुकती है, तब तक के लिए वह भी ऐसे कदम पर विचार कर सकता है। यही नहीं इस बीच नीदरलैंड ने इजरायल के विदेश मंत्री बेजालेल स्मॉट्रिक और सिक्योरिटी मिनिस्चर इतामार बेन ग्विर की एंट्री पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा यूरोपीय देशों ने इजरायल के लिए रिसर्च फंडिंग में कटौती का भी ऐलान किया है। इस तरह इजरायल लगातार यूरोपीय देशों के बीच अकेला पड़ रहा है। अमेरिका की ओर से इजरायल का खुला समर्थन किया जा रहा है, लेकिन पश्चिमी देशों की तरफ से हाथ खींचा जाना चिंता की बात है। हालांकि इजरायल ने फ्रांस के कदम पर आपत्त...