तेल अवीव, अगस्त 11 -- फ्रांस, ब्रिटेन समेत करीब डेढ़ दर्जन देशों की ओर से दबाव झेल रहे इजरायल को एक और झटका लगा है। अब ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि वह अगले महीने होने वाली संयुक्त राष्ट्र आम सभा में फिलिस्तीन को मान्यता दे देगा। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इसका ऐलान किया है। उनका कहना है कि गाजा में जो हिंसा का दौर चल रहा है, उसे रोकने के लिए यह जरूरी है कि फिलिस्तीन को मान्यता मिले। उन्होंने कहा कि टू-स्टेट सॉलूशन ही काम आएगा और यह मानवता के हित में होगा। इसके साथ ही इजरायल पर दबाव बढ़ गया है। पहले ही फ्रांस, ब्रिटेन समेत तमाम बड़े यूरोपीय देश इजरायल को नसीहत दे चुके हैं कि यदि जंग नहीं रुकी तो वे फिलिस्तीन को मान्यता देंगे। इजरायल के लिए टेंशन की बात यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ ही न्यूजीलैंड भी फिलिस्तीन को मान्यता देने पर विचार कर रह...