पीलीभीत, अप्रैल 23 -- इजरायल का झंडा सड़क पर बनाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनका शांतिभंग में चालान किया गया है। पुलिस के मुताबिक इंस्टाग्राम की वीडियो देखकर सड़क पर झंडा बनाया गया था। पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। सोमवार दोपहर में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज में सड़क पर किसी ने इजरायल का झंडा बनाकर शहर में कई स्थानों पर इजरायली सामान का बहिष्कार करने संबंधी पोस्टर चस्पा किए थे। सूचना पर कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस ने सभी पोस्टरों को उतरवा दिया था। इसके अलावा पुलिस ने नगर पालिका की टीम को बुलाकर सड़क पर बनाया गया झंडा भी पुतवा दिया था। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस को झंडा और पोस्टर लगाने वाले खुराफातियों की पहचान कर कानूनी कार्र...