नई दिल्ली, जून 14 -- शंघाई सहयोग संगठन ने ईरान पर इजरायली हमले की निंदा की है। भारत ने इजरायल और ईरान के बीच बढ़े हुए तनाव को लेकर अपनी स्थिति साफ की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने बातचीत के जरिए तनाव को कम करने का आह्वान किया है। इसके अलावा एससीओ के बयान पर होने वाली चर्चा में भारत भाग नहीं लेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, इजरायल और ईरान के बीच चनाव को लेकर भारत का स्टैंड पहले जैसा ही है। भारत चाहता है कि बाचतीत के जरिए दोनों देशों में तनाव हो। इस काम में अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी दोनों देशों की मदद करे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ईरान और इजरायल दोनों ही देशों के विदेश मंत्रियों से बात की थी। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट में ईरान और इजरायल के विदेश मंत्रियों से फोन पर अपनी बातचीत की जानकारी दी थी। उन्होंने ईरान...