नई दिल्ली, जून 17 -- Israel-Iran war: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब एक बार फिर भारतीय डिफेंस सेक्टर के शेयर फोकस में हैं। डिफेंस कंपनी के शेयरों में आज मंगलवार को तेजी हैं। डिफेंस सेक्टर में तेजी के पीछे इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष है। दरअसल, इजरायल और ईरान के बीच चल रहा संघर्ष अपने पांचवें दिन में प्रवेश कर गया, जिससे भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया। ऐसे में वैश्विक सुरक्षा चिंताओं के बीच रक्षा खर्च और ऑर्डर प्रवाह में बढ़ोतरी की उम्मीद के चलते रक्षा शेयरों में निवेशकों की नई दिलचस्पी बढ़ी है। विश्लेषकों ने कहा कि इजरायल-ईरान संघर्ष के बढ़ने से डिफेंस इक्विपमेंट और सेवाओं की डिमांड के चलते निवेशकों ने खरीदारी बढ़ा दी है। इस दौरान निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 1.6% से अधिक चढ़ा, जो 9,000 अंक को पार कर गया।इन शेयरों में भारी तेजी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स...