नई दिल्ली, जून 16 -- ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष अब और घातक होने की आशंका है। एक ओर जहां इजरायल लगातार अभियान जारी रखने की बात कर रहा है। वहीं, खबरें हैं कि ईरान ने साफ कर दिया है कि जवाबी कार्रवाई से पहले उसकी तरफ से कोई सीजफायर नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को इजरायल ने ईरान में कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।रक्षा बजट इजरायल- 30.50 बिलियन डॉलर्स ईरान- 15.45 बिलियन डॉलर्समैन पॉवरइजरायल कुल आबादी- 9,402,617 उपलब्ध मैनपावर- 3,949,099 सक्रिय जवान- 1,70,000 रिजर्व्ड- 465,000 अर्धसैनिक बल- 35,000ईरान कुल आबादी- 88,386,937 उपलब्ध मैनपावर- 49,496,685 सक्रिय जवान- 610,000 रिजर्व्ड- 350,000 अर्धसैनिक बल- 220,000 वायुसेनाइजरायल कुल एयरक्राफ्ट- 611 लड़ाकू विमान- 240 डेडिकेटेड अटैक- 38 ट्रांसपोर्ट्स- 13 ट्रेनर्स- 159 स्पेशल मिशन- 19 एरियल टैंकर...