नई दिल्ली, जून 15 -- ईरान समर्थित इराकी सशस्त्र समूह कताइब हिजबुल्लाह ने अमेरिका को खुली धमकी दी है। इसने रविवार को कहा कि अगर यूएस इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष में दखल देता है, तो वो अमेरिकी सैनिकों पर फिर से हमले शुरू कर देगा। समूह के महासचिव अबू हुसैन अल-हमिदावी ने कहा, 'हम क्षेत्र में अमेरिकी सेना की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। यदि अमेरिका युद्ध में दखल देता है, तो हम बिना किसी हिचक के उसके हितों और ठिकानों पर सीधा हमला करेंगे।' यह भी पढ़ें- इजरायल-ईरान संघर्ष: तेहरान में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवायजरी यह भी पढ़ें- नेतन्याहू के बेटे की निकलने वाली थी बारात, ईरान से युद्ध के चलते टालनी पड़ी शादी कताइब हिजबुल्लाह का गठन साल 2003 में अमेरिका की ओर से इराक पर हमले के बाद हुआ। ईरान के सबसे करीबी इराकी सशस्त्र गुटों म...