लंदन, जुलाई 30 -- फिलिस्तीन को लेकर ब्रिटिश के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एक अहम ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर इजरायल ने गाजा में युद्धविराम की दिशा में कदम नहीं उठाया तो ब्रिटेन सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में फलस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता दे देगा। स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपने संबोधन में हमास से भी कहा कि वह 7 अक्टूबर को पकड़े गए सभी इजरायली बंधकों को तुरंत रिहा करे। साथ ही युद्धविराम पर तत्काल सहमत हो और हथियार त्यागने के लिए प्रतिबद्ध हो। ब्रिटिश पीएम ने यह भी कहा कि हमास को यह भी स्वीकार करना होगा कि वह गाजा की शासन व्यवस्था में कोई भूमिका नहीं निभाएगा। इस पर नेतन्याहू ने कड़ा ऐतराज जताया है। वहीं, बड़ा सवाल यह भी है कि क्या ब्रिटेन और अमेरिका के रिश्ते सामान्य रह जाएंगे? इस बात के मायने क्यावैसे तो ब्रिट...