नई दिल्ली, जून 15 -- इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ईरान के ऊपर होते इजरायली हमलों को देखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवायजरी और कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा लोगों से बातचीत के लिए एक टेलीग्राम लिंक भी जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई पोस्टों के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए दूतावास ने बताया कि टेलीग्राम का लिंक केवल ईरान में मौजूद भारतीय नगरिकों के लिए ही है। उन्होंने सभी नागरिकों से भविष्य में सूचना लेने और देने के लिए इस लिंक से जुड़ने का आग्रह भी किया है। दूतावास ने लिखा,"हम ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि दूतावास से स्थिति और अपडेट प्राप्त करने के लिए इस टेलीग्राम लिंक से जुड़ें। कृपया ध्यान दें यह लिंक केवल उन लो...