नई दिल्ली, जून 23 -- AVIC Chengdu share price: ईरान में अमेरिकी हमलों के बाद वैश्विक बाजार में कमजोर धारणा के बावजूद जे-10 फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी एवीआईसी चेंगदू एयरक्राफ्ट लिमिटेड बुल्स के रडार पर रही। होर्मुज स्ट्रेट के बंद होने के डर के बावजूद सोमवार के सौदों के दौरान एवीआईसी चेंगदू के शेयर की कीमत में तेजी आई। एवीआईसी चेंगदू के शेयर की कीमत आज 84 युआन प्रति शेयर पर खुली और 85.04 युआन प्रति शेयर के इंट्राडे हाई को छू गई। हालांकि, एवीआईसी चेंगदू के शेयरों में कुछ मुनाफावसूली देखी गई और यह 84.20 युआन प्रति शेयर के स्तर पर आ गया। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद फाइटर जेट बनाने वाली इस कंपनी के शेयर का बुरा हाल हुआ था, क्योंकि भारत के डिफेंस के आगे बिल्कुल पस्त पड़ गया था।क्या है एनालिस्ट की राय शेयर बाजार के एनालिस्ट्स के अनुसार, पिछले...