नई दिल्ली, जून 13 -- मध्य-पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए अमेरिका ने सुरक्षा मोर्चे पर सक्रियता बढ़ा दी है। एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, अमेरिकी फाइटर जेट्स इस समय मध्य-पूर्व के आसमान में गश्त कर रहे हैं ताकि अमेरिका के सैनिक ठिकानों और वहां तैनात कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इससे पहले इजरायल ने ईरान पर एक बार फिर हवाई हमला किया है। पहले हमले में 6 परमाणु वैज्ञानिक और स्टाफ चीफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी समेत कम से कम 104 लोगों की हत्या के बाद इजरायल ने ईरान के एक अन्य परमाणु साइट और पवित्र शहर कोम को निशाना बनाया है। अमेरिका की सैन्य मोर्चे पर हलचल की रिपोर्ट देने वाले अधिकारी ने ऑपरेशन्स की संवेदनशीलता के कारण अपना नाम नहीं बताया है।यूएसएस थॉमस हडनर रवाना अमेरिकी नौसेना ने यूएसएस थॉमस हडनर नामक ...