नई दिल्ली, जून 17 -- इजरायल और ईरान में युद्ध के बीच होर्मुज जलडमरूमध्य की काफी चर्चा है। दरअसल यह 33 किलोमीटर चौड़ा समुद्री रास्ता कच्चे तेल और गैस के व्यापार के नजरिए से बेहद अहम है। यह जलडमरूमध्य फारस की खाड़ी का रणनीतिक समुद्री प्रवेश द्वार है और दुनिया के कुल तेल व्यापार का लगभग पांचवां हिस्सा यहीं से होकर गुजरता है। अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (यूएस एनर्जी इन्फर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन) के अनुसार, वर्ष 2024 में रोजाना औसतन 2 करोड़ बैरल तेल का व्यापार इस मार्ग से हुआ है। इसी रास्ते में मंगलवार को दो भारी-भरकम जहाज आपस में टकरा गए। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तटरक्षक बल ने मंगलवार को तेल टैंकर और एक अन्य जहाज के बीच टक्कर के बाद 24 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। य तेल से भरा टैंकर 'एडलिन' मिस्र की स्वेज नहर की ओर जा रहा था, तभी ओमान ...