नई दिल्ली, जून 29 -- इजरायल और ईरान के बीच चला 12 दिन का युद्ध अब थम गया है। युद्ध के खत्म होने के बाद अब दोनों तरफ से ही मारे गए लोगों की अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। शनिवार को तेहरान की सड़कों पर भी लाखों लोगों ने इजरायली हमलों में मारे गए अपने रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ सैन्य कमांडरों समेत कई परमाणु वैज्ञानिकों को अंतिम विदाई दी। इन लोगों के ताबूतों को ईरान की राजधानी की सड़कों से गुजारा गया, जहां आस-पास खड़े लोगों ने अमेरिका मुर्दाबाद और इजरायल मुर्दाबाद के नारे लगाए। इन मारे गए लोगों में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी, इसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीजादेह प्रमुख थे। जनरल सलामी और हाजीजादेह दोनों 13 जून, यानी युद्ध के पहले दिन ही मारे गए थे, जब इजराइल ने ईरान के परमाण...