नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- ईरान-समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों को एक बड़ा झटका लगा है। समूह ने गुरुवार (16 अक्टूबर 2025) को ऐलान किया कि उनके चीफ ऑफ स्टाफ और प्रमुख सैन्य कमांडर मुहम्मद अब्द अल-करीम अल-गमारी एक हमले में मारा गया है। हालांकि हूतियों ने इस मौत के लिए सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन उसके बयान में इजरायल को उसके कारनामों की कड़ी सजा देने की धमकी दी गई है। हूती बयान के मुताबिक, गमारी अपने साथियों और 13 साल के बेटे के साथ मारा गया, लेकिन हमले की सही तारीख का जिक्र नहीं किया गया। इजरायली सेना ने सितंबर के आखिर में यमन पर किए अपने ताजा बड़े हवाई हमले में हूतियों के जनरल स्टाफ मुख्यालय को निशाना बनाने की बात कबूल की थी। बता दें कि अगस्त में इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला बोला था, जिसमें हूती समूह के ची...