नई दिल्ली, जून 13 -- Israel attack on Iran: ईरान पर हमला करने के बाद आज इजरायल ने बड़ा दावा कर दिया है। इजरायल का कहना है कि हमले में ईरान के सैन्य प्रमुख जनरल मोहम्मद बाघेरी और शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की मौत हो चुकी है। हमले के बाद एक इजरायली रक्षा अधिकारी ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि ईरान की सेना के सर्वोच्च प्रमुख जनरल मोहम्मद बाघेरी, उनके कई शीर्ष सैन्य अधिकारी और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक शुरुआती हमलों में मारे जा चुके हैं। जनरल मोहम्मद बाघेरी ईरान की सेना के सर्वोच्च सैन्य प्रमुख हैं, जिन्हें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) के साथ रणनीतिक और परमाणु नीति निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभाते हुए देखा जाता है। हमले में अन्य सैन्य शीर्ष अधिकारी और वैज्ञानिक भी शामिल बताए गए हैं, जिनका ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम और मिसाइल विकास...