नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- इजरायल रक्षा बल (IDF) और इजरायली आतंकवाद-रोधी सिक्योरिटी सर्विस शिन बेट के हाथ बड़ी सफलता लगी है। गाजा में हवाई हमला करके हमास आतंकी संगठन के शाती बटालियन के कमांडर वेल मत्रिया को मार गिराया है। वह हमास के नखबा सेक्शन में गतिविधियों को अंजाम देता था। इजरायल की ओर से यह कार्रवाई गाजा सिटी क्षेत्र में की गई, जहां शाति कमांडर मत्रिया आतंकी प्लानिंग का नेतृत्व कर रहा था। यह भी पढ़ें- गाजा में तबाही को AI का इस्तेमाल कर रहा था इजरायल, माइक्रोसॉफ्ट ने बंद की सेवा 7 अक्टूबर को नाहल ओज सैन्य चौकी पर हमले में वेल मत्रिया शामिल था। युद्ध के दौरान उसने गाजा पट्टी में IDF बलों के खिलाफ आतंकी साजिशों को बढ़ावा दिया। इजरायल की इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ अहम कदम माना जा रहा है। इसस पहले, बुधवार को गाजा पट्टी में हुए इजरायली...