नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- गाजा में शांति समझौते को लेकर चर्चा के बीच इजरायल कहर ढा रहा है। बीते 24 घंटे में ही इजरायली हमले में करीब 57 फिलिस्तीनी मारे गए। वहीं इजरायल ने गाजा सिटी में ऐलान कर दिया है कि अगर कोई भी यहां बचा रह जाता है तो उसे आतंकी समझकर ही निशाना बनाया जाएगा। गाजा में मानवीय सहायता ले जाने वाली नावों को भी इजरायल निशाना बना रहा है। शुक्रवार सुबह गाजा की ओर जा रहीं दर्जनों नौकाओं को इजरायली सेना ने रोक लिया। बमुश्किल एक ही नौका गाजा की ओर आगे बढ़ पाई। जानकारी के मुताबिक पोलैंड के झंडे वाली एक ही नौका हमले से बच पाई। इसमें 6 चालक सवार थे। इस नौका के सवार ने बताया कि मेन फ्लीट से वह पीछे रह गए थे। इसीलिए इजरायली नौसेने के हमले में वे बच गए। जानकारी के मुताबिक अलग-अलग देशों के कार्यकर्ताओं की तरफ से इस बेड़े में करीब 44 नाव शाम...