तेल अवीव, सितम्बर 15 -- कतर में 50 मुस्लिम देशों के नेताओं की मीटिंग चल रही है। इस बीच गाजा में कोहराम मचा है। गुजरी रात में करीब 20 हजार लोगों ने गाजा से पलायन कर लिया है। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बिस्तर और जरूरी सामान बांधकर पलायन कर लिया है। कोई पैदल तो कोई गाड़ी में सामान रखकर बस निकल जाने की होड़ में है। इजरायल ने गाजा में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है और उसका कहना है कि अब जमीनी हमला करेगा। यही नहीं सुबह से अब तक गाजा में इजरायली हमलों के चलते 28 लोगों के मारे जाने की खबर है। इजरायल की ओर से तेजी से जारी हमलों के चलते गाजा में खौफ का आलम है। यही नहीं संकट इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि निकट भविष्य में हमास और इजरायल के बीच सीजफायर की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। इसके अलावा कतर पर इजरायल के हमले ने स्थिति और खराब की है। फिलहाल तो दोहा म...