नई दिल्ली, जनवरी 1 -- सोमालीलैंड (अलग हुए क्षेत्र) ने गुरुवार को सोमाली राष्ट्रपति के आरोपों का खंडन किया है। पिछले हफ्ते इजरायल ने सोमालीलैंड को 'एक स्वतंत्र और संप्रभु राज्य' के रूप में मान्यता दी है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सोमाली राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने आरोप लगाया कि सोमालीलैंड ने इजरायल से तीन शर्तें स्वीकार की हैं। पहला फलस्तीनियों का पुनर्वास, दूसरा अदन की खाड़ी पर एक सैन्य अड्डे की स्थापना और तीसरा इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए अब्राहम समझौते में शामिल होना। सोमालीलैंड के विदेश मंत्रालय ने पहली दो शर्तों का खंडन किया। मंत्रालय ने 'एक्स' पर एक बयान में कहा कि सोमालीलैंड गणराज्य की सरकार सोमालिया के राष्ट्रपति द्वारा किए गए झूठे दावों को दृढ़ता से खारिज करती है जिसमें फलस्तीनियों के पुनर्वास य...