इस्लामाबाद, मई 8 -- भारतीय सेना ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला था। भारत ने अपनी सीमा के अंदर से ही मिसाइलें दागी थीं, जिनसे पीओके समेत पाकिस्तान के 9 ठिकानों को टारगेट किया गया था। अब पाकिस्तान का दावा है कि बुधवार की रात को भी भारत ने उसके कई ठिकानों को टारगेट किया है। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कहा कि भारत ने इजरायली हैरप (Harop) ड्रोन्स का इस्तेमाल करते हुए अटैक किया। पाक सेना ने कहा कि ये हमले लाहौर, कराची, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, बहावलपुर, मियांवाली और चोर शहर में हमले किए गए हैं। पाकिस्तान की सेना ने कहा कि ये अटैक हमारे शहरों को टारगेट करके किए गए हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि हमने 12 हैरप ड्रोन्स को मार गिराया है। इ...