बलिया, नवम्बर 21 -- बलिया, संवाददाता। युद्ध से तबाह हुए इजराइल में निर्माण की प्रक्रिया फिर से जोर पकड़ी है। इसके लिए वहां मजदूरों की मांग भी बढ़ी है। जिले से लगभग एक हजार निर्माण श्रमिक वहां जाएंगे। इसके लिए उन्होंने सेवा योजना विभाग के 'संगम पोर्टल' पर आवेदन किया है। श्रम विभाग ने इन श्रमिकों को स्क्रीनिंग के लिए कानपुर भेजा है। वहां चयन होने के बाद 'पीबा' कंपनी की ओर से इन्हें इजरायल भेजा जायेगा। इस बार इजराइल जाने के लिए अंग्रेजी बोलने-समझने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है। इसके बाद यहां से विदेश जाने वाले श्रमिकों की संख्या में तेजी आई है। बताया जाता है कि 'पीबा' कंपनी की ओर से युवा निर्माण श्रमिकों को इजरायल में रोजगार देने के लिए सेवा योजना के वेबसाइड संगम पोर्टल पर आवेदन मंगाया गया था। जनपद के करीब चार हजार युवा निर्माण श्रमिकों...