नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Paras Defence shares: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 2 प्रतिशत बढ़ गए। कंपनी के शेयर 712 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, कंपनी ने सिएलो इनर्शियल सॉल्यूशंस, इजराइल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 45 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। छह महीने में इसमें 40 पर्सेंट तक की तेजी दर्ज की गई। वहीं, सालभर में यह शेयर 33% और पांच साल में कंपनी के शेयर 200 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। क्या है डिटेल कंपनी, CIELO के साथ मिलकर भारत में जड़त्वीय सेंसरों और क्लोज्ड लूप FOG आधारित जड़त्वीय समाधानों के अनुकूलन, मार्केटिंग, बिक्री और प्रोडक्डशन के अवसरों को बढ़ावा देने...